Dipendra Singh Airee:-
दोस्तों आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टेलीविजन न्यूज चैनलों की हैडलाइन में एक ही नाम हर तरफ
दिखाई और सुनाई पड़ता है, जोकी Dipendra Singh Airee का है। इस व्यक्ति के कारनामे की चर्चा भारत से लेकर
अमेरिका, नीदरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देशों तक में भी हो रही है। आखिरकार
कौन है Dipendra Singh Airee? इस व्यक्ति ने ऐसा क्या कर दिया? जिसके बाद इनके चर्चे चारों तरफ होने लगे हैं।
हर कोई Dipendra Singh Airee के बारे में ही बात कर रहा है और इसके संदर्भ में ही गूगल पर सर्च करके इनकी
जानकारियां जुटा रहा है। आज हम अपने इस आर्टिकल में Dipendra Singh Airee से संबंधित हर एक जुड़ी हुई बात
आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और जाने दीपेंद्र सिंह ऐरी के बारे
में संक्षेप में पूरी खबर।
Dipendra Singh Airee Bio in Hindi:
दीपेंद्र सिंह ऐरी को निकनेम ऐरी से भी कहकर बुलाया जाता है। दीपेंद्र सिंह का जन्म नेपाल राज्य के Tilachaur के
Mahendranagar Kanchanpur में 24 जनवरी 2000 में हुआ था, जोकी एक ऑलराउंडर की भूमिका अपने नेपाली
क्रिकेट के तौर पर अदा करते है। यह खिलाड़ी एक राइट हैंड बैट्समैन तथा राइट ऑफ ब्रेक बॉलर के रूप में जाना
जाता है। जिसने मात्र 17 साल की उम्र में ही केन्या जैसी टीम के खिलाफ मैच डेब्यू किया था। जिसमें इस खिलाड़ी ने
शानदार प्रदर्शन किया।
दीपेंद्र सिंह ऐरी एक क्रिकेटर है, जो नेपाल देश की क्रिकेट टीम का मौजुदा समय में हिसा है। आज से पहले दीपेन्द्र
सिंह ऐरी को शायद ही कोई जानता हो, लेकिन नेपाल क्रिकेट जगत का जाना माना चेहरा जोकी साल 2018 से
अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत करने के बाद नेपाल क्रिकेट टीम में अपनी खास जगह बना चुका है। आज के समय
में यह खिलाड़ी क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहा है। दीपेंद्र सिंह ने वह कारनामा करके दिखाया है, जो आज से पहले
सिर्फ भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने किया था। जिसमें उन्होंने एक ओवर में 6 गेंद में छह छक्के लगातार लगाए थे।
यही कारनामा नेपाली इंटरनेशनल क्रिकेट के सदस्य Dipendra Singh Airee ने करके दिखा दिया।
दीपेंद्र सिंह ने ACC प्रीमियम कप में कतर के खिलाफ मैच खेलते हुए मात्र 21 गेंदों में 64 रन बनाकर, सबको चौंका
दिया। इसमें दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 20वें ओवर में छह छक्के लगाकर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। 20वें
ओवर से पहले दीपेंद्र सिंह का स्कोर 15 गेंद में 28 रन का था। इसके बाद दीपेंद्र सिंह ने 20 में ओवर में ताबड़तोड़
बैटिंग करते हुए पहली तीन गेंदों में लगातार सिक्स लगाकर सबको हैरान कर दिया। उसके बाद चौथी पांचवी और
छठी बॉल में भी गेंद को पवेलियन के पार पहुंचा दिया, जिसके बाद हर तरफ दीपेंद्र सिंह के चर्चे होने लगे।
दीपेंद्र सिंह ऐरी की इस ताबडतोड़ पारी के बाद नेपाल क्रिकेट टीम का स्कोर 210 रन तक पहुंच गया। कतर के
खिलाफ इस मैच में दीपेंद्र सिंह ने बोलिंग करते हुए भी दमदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने दो विकेट अपने नाम
किए। क्रिकेट टीम के खिलाफ इस पूरी पारी में दीपेंद्र सिंह ने 7 छक्के और 3 चौके लगाकर अंत तक क्रीज पर बने रहे,
जिसमें उन्होंने कुल 64 रन अपने नाम किए। सबसे हैरान कर देने वाले इस मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी 5वें नंबर पर
बैटिंग करने के लिए आए थे।
Dipendra Singh Airee Photos
Dipendra Singh Airee Career:
अगर हम दीपेंद्र सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें, तो अब तक दीपेंद्र सिंह ने 52 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें इन्होने
889 रन अपने नाम कर रखे है तथा बोलिंग करते समय इन्होंने 36 विकेट अपने भी नाम किए है। इसके अलावा
दीपेंद्र सिंह के T20 करियर की बात करें, तो दीपेंद्र सिंह ने 57, T20 मैच खेले हैं। जिसमें इन्होंने 1474 रन तथा 32
विकेट अपने नाम किए हुए है।
दीपेंद्र सिंह ने अपने पहले वनडे क्रिकेट की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ साल 2018 अगस्त महीने में की थी। इसी
साल जुलाई महीने में दीपेंद्र सिंह ने T20 क्रिकेट मैच का डेब्यू भी नीदरलैंड के खिलाफ किया था, जिसमें इस खिलाड़ी
ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया।
दीपेंद्र सिंह के नाम तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी है। जिसमें उन्होंने युवराज सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जहाँ पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने साल 2007 में T20 वर्ल्डकप में इंग्लिश टीम के खिलाफ मात्र 12 गेंदों में
50 रन ठोक दिये थे। वहीं दीपेंद्र सिंह ने एशियन गेम के तहत मंगोलिया टीम के विरुद्ध मात्र 9 गेंदों में 50 रन
बनाकर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला। इस पारी में दीपेंद्र सिंह ने अपनी पहली बॉल से
ही ताबड़तोड़ छक्कों के साथ शुरुआत की, जिसमें इन्होंने नाबाद 52 रन का सर्वाधिक स्कोर अपने नाम किया।
दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपना आखिरी T20 मैच 27 अक्टूबर 2023 को यूएई के खिलाफ खेला था। जबकि एक दिवसीय
वनडे मैच 4 सितंबर 2023 को भारत के खिलाफ खेला था।
दीपेंद्र सिंह के नाम एक दिवसीय वनडे मैच में सर्वाधिक स्कोर 105 रन का है, जिसका बैटिंग औसतन 19.75 का है
तथा एक शतक और तीन अर्धशतक बनाए हैं।
ऐसे ही T20 मैच में सर्वाधिक स्कोर 110 रन के साथ क्रिच पर बने रहने का है। T20 बैटिंग औसतन की बात करें, तो
38.40 का है तथा एक शतक और 7 अर्थ शतक बनाए हैं।
Dipendra Singh Airee Lifestyle:
दीपेंद्र सिंह ऐरी के लाइफस्टाइल की बात करें तो इनका लाइफस्टाइल भी बेहद ही जबरदस्त है। इस खिलाड़ी को
अपनी बाजू पर टैटू बनाने का बहुत ही शौक है। इस खिलाड़ी के राइट आर्म में आपको IF NOT NOW WHEN? का टैटू
देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको Stay Strong Never Give Up जैसा मैसेज भी देखने को मिल जाता है।
इससे पता चलता है कि इस खिलाड़ी का मनोबल बेहद ही स्ट्रांग प्रवृत्ति का है यानी कि यह खिलाड़ी पीछे मुड़कर
देखने वालों में से नहीं है और ना ही हार मानकर रुकने वालों में से है।
इसके अलावा इस खिलाड़ी को बाइक्स और बर्फ पर हैकिंग करने का भी शौक है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल
मीडिया पर वायरल है। इसके अलावा Royal Enfield thunderbird X 350 बाइक का शानदार कलेक्शन इस
खिलाड़ी के पास देखने को मिल जाता है।
Dipendra Singh Airee Education:
दीपेंद्र सिंह ऐरी के एजुकेशन की बात करें, तो इस खिलाड़ी ने अपनी स्कूली शिक्षा Cosmopolitan नामक के इंग्लिश
मीडियम स्कूल से कर रखी है, जोकी भीमादत्ता नगर में पड़ता है। जबकि कॉलेज और स्नातकोत्तर की शिक्षा Far
western यूनिवर्सिटी महिंद्रा नगर से कर रखी है।
Dipendra Singh Airee Net Worth Income:
क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी की नेट वर्थ इनकम की बात करें, तो इनको अपनी नेटवर्क इनकम क्रिकेट के माध्यम से ही
आती है। जिसमें इन्हें कैश प्राइज के रूप में या कुछ स्पॉन्सर के रूप में इनकम प्राप्त होती है। इसके अलावा क्रिकेट
नेपाल एसोसिएशन की तरफ से मंथली कांटेक्ट के रूप में 60 हजार रुपए मंथली सैलरी के तौर पर मिलती है। यह
नेटवर्क इनकम जून 2023 के आधार पर प्राप्त हुई है।
Dipendra Singh Airee Family Details:
जहां तक दविंदर सिंह की फैमिली की बात है, तो दीपेंद्र की फैमिली में एक भाई और तीन बहने है। जिनका नाम
Hemal Airee, Ayesha Airee, Lata Airee और Asmita Airee है। हालंकी इनके माता-पिता कि जानकारी भी
सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है।
Dipendra Singh Airee Partner Details:
दीपेंद्र सिंह ऐरी के पार्टनर की बात करें, तो इसकी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है। ना ही
दीपेंद्र सिंह ऐरी की गर्लफ्रेंड से संबंधित कोई जानकारी अभी तक सामने आयी है।
Dipendra Singh Airee Achievement:
नेपाली क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने बहुत से अचीवमेंट अवार्ड भी अपने नाम किए हुए हैं। जिसकी जानकारी हम नीचे
आपको बतायेंगे
● साल 2019 में 13वें साउथ एशिया गेम के दौरान कांस्य पदक को दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपने नाम किया था।
● साल 2022 दीपेंद्र सिंह ऐरी के लिए बहुत ही अच्छा रहा। इसी साल दीपेंद्र सिंह ऐरी ने ICC के लिए नॉमिनेट फ्लेयरों की लिस्ट में शामिल हुए थे। इसके अलावा इसी साल NCCS CPAN का क्रिकेट अवार्ड भी अपने नाम किया।
● इसके अलावा अप्रैल 2023 में ऑल राउंडर के रूप में ICC क्रिकेट में 10वां रैंक हासिल किया था।
● इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी को कैश प्राइज के रूप में भी साल 2023 में प्राइज मिला, जिसमें भीमादत्ता नगर को Municipality की तरफ से 1 लाख 51 हजार रुपए का कैश प्राइस तथा Sudurpaschim Province गवर्नमेंट की तरफ से 2 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया गया।
Conclusion
Q.1 – दीपेंद्र सिंह ऐरी कौन से देश के क्रिकेटर है?
उत्तर – दीपेंद्र सिंह ऐरी नेपाल क्रिकेट बोर्ड के खिलाडी है।
Q.2 – दीपेंद्र सिंह ऐरी ने किस टीम के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाया है?
उत्तर – दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया टीम के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।
Q.3 – दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपनी ग्रेजुएशन कहाँ से कि हुई है?
उत्तर – दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपनी ग्रेजुएशन Far western यूनिवर्सिटी महिंद्रा नगर से कि हुई है।
Q.4 – दीपेंद्र सिंह ऐरी ने क्रिकेट में अपने करियर की शुरुवात कौन से साल से कि है?
उत्तर – दीपेंद्र सिंह ऐरी ने क्रिकेट में अपने करियर कि शुरुवात साल 2018 से कि है?